Friday, 20 March 2015

Bhamashah-2015


Welcome to Bhamashah Yojana
भामाशाह योजना का उद्देश्य सभी राजकीय योजनाओं के नगद एवं गैर नगद लाभ को प्रत्येक लाभार्थी को सीधा पारदर्शी रुप से पहुँचाना है।

यह योजना राशन कार्ड, पेन्शन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, जैसे लाभार्थियों को भी सम्मिलित करेगी। यह योजना परिवार को आधार मानकर उनके वित्तीय समावेश के लक्ष्य को पूरा करती है, जहाँ हर परिवार को 'भामाशाह कार्ड' दिया जाएगा जो उनके बैंक खातों से जुड़े होंगे। यह बैंक खाता परिवार की मुखिया, जो कि महिला होगी, के नाम से होगा और वह ही इस खाते की राशि को परिवार के उचित उपयोग में कर सकेगी। यह कार्ड बायो-मैट्रिक पहचान सहित कोर बैंकिंग को सुनिश्चित करता है।

इसके अन्तर्गत, प्रत्येक परिवार का सत्यापन किया जाएगा और पूरे राज्य का एक समग्र डेटाबेस बनाया जाएगा। इसके माध्यम से ड्यूप्लिकेशन को भी जाँचा व दूर किया जा सकेगा। सभी जनसांख्यिकी और सामाजिक मापदण्डों को विभिन्न विभागों द्वारा पात्रता के लिए इसमें सम्मिलित किया जाएगा।

Requirement Document:-

1. नया भामाशाह कार्ड बनाने के लिये आवश्यक दस्तावेज 
   
            i. राशन कार्ड
           ii. परीवार मुखिया का आधार कार्ड एंव बैंक खाते नम्बर
          iii. वोटर I.D. एव उपलब्ध दस्तावेज और सभी के आधार कार्ड

2. भामाशाह कार्ड मे नाम जुडाने के लिये 

       i. भामाशाह कार्ड की रसीद
      ii.  राशन कार्ड
     iii.  जिसका नाम जुडाना है उसके दस्तावेज

3. भामाशाह कार्ड मे बैंक खाता जुडाने के लिये  

       i. भामाशाह कार्ड की रसीद 
        ii.  बैंक खाता की पासबुक

More Detailed - Click Hear 

No comments:

Post a Comment

---------------------------------------------------------------------------------------------------------
भामाशाह परिवार नामांकन विवरण सेवा प्रारम्भ कर दी गई हैं | CLICK HEAR विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1800-180-6127 पर सम्‍पर्क करें। PASSPORT APPLICATION FORM CLICK HEAR NEW PAN CARD APPLICATION FORM CLICK HEAR
---------------------------------------------------------------------------------------------------------